गणेश चतुर्थी के लिए अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर की खास तैयारी

हर साल की तरह ईशा कोप्पिकर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का स्वागत उसी धूमधाम के साथ करेंगी, जैसे वह बचपन से करती आई हैं। खास बात यह है कि इस बार वह डेढ़ दिन की बजाय तीन दिन के लिए गणेश जी को अपने घर में विराजमान करेंगी।

घर पर तीन दिन तक रखेंगी गणपति
हाल ही में शार्ट फिल्म ‘राकेटशिप’ में काम चुकीं ईशा इसका कारण बताते हुए कहती हैं, ‘मुझे पता है कि लोग कहेंगे कि तीन दिन के लिए लाने का कोई नियम नहीं है, लेकिन मैं तो लाऊंगी। मैं बेटी रियाना के साथ अकेली रहती हूं। डेढ़ साल पहले ही नए घर में शिफ्ट हुई हूं। पिछले साल मैंने अकेले सब संभाला था।

बचपन की आई याद
बचपन की यादों को ताजा करते हुए ईशा बताती हैं, ‘मैं जिस कॉलोनी में बड़ी हुई हूं, वहां सार्वजनिक मंडल में गणपति बप्पा को लाया जाता था। हम स्कूल से आते ही गणेशोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल में लग जाते थे। बप्पा के आने से पहले मैं और मम्मी साथ बैठकर दस नारियल को रंगते थे। आज भी यह परंपरा कायम है।

रियाना मुझे गणेशोत्सव के दौरान डांस करते हुए देखकर हैरान रह जाती है। वह शर्मीली है और मैं बिंदास। मेरा लगाव इस त्योहार से इसलिए गहराई से है, क्योंकि मैं विसर्जन वाले दिन ही पैदा हुई हूं। इसलिए मेरा नाम ईशा रखा गया, जिसका एक अर्थ देवी भी होता है, जैसे गणेश जी की मां पार्वती हैं। बता दें कि ईशा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर पर बप्पा को लाई हैं और इसका एक लेटेस्ट वीडियो उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

Related Articles

Back to top button