
कश्मीर घाटी और देश की राजधानी दिल्ली के बीच अब सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है। यह कोई यात्री ट्रेन नहीं, बल्कि एक पार्सल ट्रेन है जो ताजे सेब लेकर दिल्ली पहुंचेगी। यह सेवा उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है।
कश्मीर से दिल्ली तक का सीधा सफर
अभी तक कश्मीर घाटी में सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें केवल माता वैष्णो देवी कटरा तक ही चलती हैं, लेकिन लोगों की लंबे समय से मांग थी कि सीधी रेल सेवा दिल्ली तक शुरू हो। इसी मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने कश्मीर घाटी के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक नियमित पार्सल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यह पहली बार है जब कश्मीर से दिल्ली के लिए कोई सीधी और नियमित पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है। इससे न केवल दिल्लीवासियों को सीधे कश्मीर के ताजे सेब मिल सकेंगे, बल्कि घाटी के सेब बागवानों को भी सीधा फायदा होगा, क्योंकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के बड़े बाजारों तक पहुंच पाएगी।