
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वे उत्तरकाशी के धराली आपदा क्षेत्र में तीन दिन रहने के बाद खटीमा पहुंचे। सीएम धामी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खटीमा पहुंचे। सीएम ने लोहियाहेड हेलीपैड पर जनता से मिलकर समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उत्तरकाशी के धराली आपदा क्षेत्र में तीन दिन ग्राउंड जीरो पर रहने के बाद शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री धामी खटीमा पहुंचे। सीएम शनिवार को घर के पास ही रहने वाले चाचा चन्द्र सिंह धामी के पीपलपानी संस्कार में शामिल होने आए हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, सतीश गोयल, जीवन धामी, किशन किन्ना, भुवन भट्ट, सोमनाथ, भुवन भट्ट, अमरजीत सिंह, रविन्द्र राणा, भागीरथी राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम तुषार सैनी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद रहे।