
नास्त्रेदमस फ्रांस के एक मशहूर भविष्यवक्ता रहे हैं, जिनका पूरा नाम ‘माइकल दि नास्त्रेदमस’ है। उनकी किताब लेस प्रोफेटिज काफी लोकप्रिय हुई, जिससे रहस्यमयी और डरावनी भविष्यवाणियों का वर्णन मिलता है, जिसमें से कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। नास्त्रेदमस ने साल 2026 को लेकर भी काफी डरावनी भविष्यवाणियां की हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
मधुमक्खियों का हमला या कुछ और
नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में साल 2026 का सीधा-सीधा जिक्र नहीं किया है। लेकिन विश्लेषकों द्वारा उनकी किताब लेस प्रोफेटिज में लिखे ’26’ नंबर के दोहे को साल 2026 से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दोहे में कहा गया है कि ”मधुमक्खियों का बड़ा झुंड उठेगा… रात में घात लगाकर हमला होगा”।
लेकिन विश्लेषक इसे मधुमक्खियों के झुंड से न जोड़कर आधुनिक युद्ध में इस्तेमाल होने वाले घातक सैन्य ड्रोन से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे में यह आशंका लगाई जा रही है कि साल 2026 में युद्ध छिड़ सकता है।
पश्चिमी देशों के लिए भविष्यवाणी
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में स्विट्जरलैंड के एक शहर का जिक्र करते हुए कहा है कि उसमें खून की नदी बहेंगी। साथ ही लिखा है कि “पश्चिम की रोशनी खामोशी में खो जाएगी” और “पूर्व में तीन आग उठेंगी।” जिसका विश्लेषकों द्वारा साफ तौर पर यह अर्थ निकाला जा रहा है कि यह पश्चिमी देशों की ताकत कम होने और पूर्वी की ताकत के उदय का संकेत हो सकता है।
किसी महान व्यक्ति की मौत का जिक्र
साल 2026 की अपनी एक भविष्यवाणी में नास्त्रेदमस ने एक महान व्यक्ति की मौत का भी जिक्र किया है। इस भविष्यवाणी को लेकर लोगों में काफी उथल-पुथल मची हुई है। साल 2026 के लिए नास्त्रेदमस की ऐसी ही कई भविष्यवाणियों का विद्वानों द्वारा अलग-अलग मतलब निकाला जा रहा है। अब देखना यह होगा कि साल 2026 में कौन-कौन सी भविष्यवाणियां सच हो सकती हैं।



