
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन का इंतजार है. सभी पार्टियों का कहना है कि वो सरकार के कदमों के साथ है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार (एनसीपी एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी सरकार को समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी जो भी कदम उठाएंगे, हम उनका पूरा समर्थन करेंगे.” न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि धर्म, जाति और भाषा को ऐसे मामलों में नहीं लाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस की तरफ से संसद के विशेष सत्र की मांग का भी समर्थन किया. ठाणे में ‘तुलजा भवानी’ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद पवार ने कहा, “हमारे कुछ सहयोगियों ने (संसद के विशेष सत्र की) मांग की है. इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है. सभी पार्टियां और संसद एकजुट हैं. पहलगाम पर विशेष सत्र दुनिया को संदेश देने के लिए उपयोगी होगा.”