‘कब्र के औरंगजेब को किया जिंदा’, सामना में उद्धव ठाकरे गुट ने किस पर कसा तंज?

सामना के मुताबिक हिंदुत्ववादियों की राजनीति को बीजेपी के अपवित्र लोग खाद डालने का काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र के लिए यह खतरा है! ऐसा इसलिए कि औरंगजेब को लेकर दंगे भड़क उठे हैं.  शिव सेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के अखबार सामना ने संपादकीय लेख में नागपुर दंगे को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सामना के मुताबिक इस दंगे के पीछे बीजेपी के ही कुछ लोग हो सकते हैं जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सियासी दुष्चर्क में फंसाना चाहते हैं. 

शिव सेना यूबीटी के मुख पत्र सामने ने आगे लिखा, ‘औरंगजेब 400 सालों से कब्र में आराम कर रहा है. उस कब्र पर महाराष्ट्र में दंगे भड़काए गए. नागपुर का चुनाव उसी दंगे के लिए किया गया. क्या मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुश्किल में डालने के लिए नागपुर को दंगे के लिए चुना गया? 

नव हिंदुत्ववादी महाराष्ट्र के लिए खतरा 

सामना के मुताबिक नव हिंदुत्ववादियों की राजनीति को बीजेपी के अपवित्र लोग खाद डालने का काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र के लिए यह खतरा है! ऐसा इसलिए कि 400 साल पहले कब्र में चले गए आलमगीर औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में दंगे भड़क उठे. 

किसने कराया नागपुर दंगा? 

खास बात यह है कि राजनेता ही दंगे करवाते हैं. यह सच है, लेकिन उन राजनेताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र व आसपास में दंगे नहीं चाहिए होते, इसलिए नागपुर के दंगों में मुख्यमंत्री फडणवीस की भूमिका है, यह मानने के लिए मैं तैयार नहीं हूं. इसके उलट सच यह है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विधानसभा क्षेत्र में यह सब घटित हुआ.

ये नेता खोदना चाहते हैं औरंगजेब की कब्र 

अहम सवाल यह है कि नागपुर के दंगों से गृह मंत्रालय की नींव कमजोर पिलर पर खड़ी है. यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. बीड, परभणी से नागपुर तक इसका असर रोज देखने को मिल रहा है. बता दें कि गुजरात के दाहोद में 3 नवंबर 1618 को औरंगजेब का जन्म हुआ था. वह पहले दिल्ली गया और दिल्ली से महाराष्ट्र पर कब्जा करने निकला और महाराष्ट्र में ही कब्र में दफन हो गया. औरंगजेब की कई बेगम थीं, लेकिन हीराबाई से उसे प्रेम था. वह गुजरात की ही थी.  सामना के मुताबिक अब दिल्ली में गुजराती राजनेताओं की ही सत्ता है. अब उन्हीं राजनेताओं के समर्थकों को महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र खोदना है. इन्हीं समर्थकों ने गांधी के हत्यारे गोडसे का सम्मान किया, उन्हें हिटलर भी प्रिय है. महाराष्ट्र में इस तरह का जहर फैलाकर नव हिंदुत्ववादियों को देश में अराजकता फैलाना है.

Related Articles

Back to top button