कनिका कपूर ने म्यूजिक इंडस्ट्री का खोला राज, नहीं मिलते सिंगर्स को पैसे

बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुकीं कनिका कपूर ने एक हालिया इंटरव्यू में एक ऐसी बात रिवील की है जिसे जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे।आज के जमाने में जब कोई फिल्म बनती है तो उसके लीड स्टार्स को करोड़ों रुपये फीस मिलती है। वहीं, फिल्म की बैकबोन म्यूजिक और सॉन्ग्स में जान भरने वाले सिंगर्स को इतनी कम फीस मिलती है कि वे अपना गुजारा भी नहीं कर पाते हैं। कनिका कपूर का कहना है कि वे फिल्म में गाने नहीं बल्कि शोज से पैसा कमाते हैं।

सिंगर्स को मिलते हैं 101 रुपये?
हाल ही में, कनिका कपूर उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में गईं। जब उर्फी ने उनके एक वायरल सॉन्ग के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें उस गाने के लिए कोई पैस नहीं मिला। कनिका ने कहा, “सिंगर्स को वाकई पैसे नहीं मिलते हैं। मैं सारे कॉन्ट्रैक्ट्स दिखाती हूं। 101 रुपये मिलते हैं। वे कहते हैं कि वे उन्हें आपको फेवर दे रहे हैं। मैं आपको भारत के सबसे बड़े सिंगर के बारे में बता सकती हूं। मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन यह बहुत क्लियर है।”

कहां से पैसा कमाते हैं सिंगर्स?
कनिका कपूर ने रिवील किया है कि सिंगर्स गानों से पैसा नहीं कमाते हैं, बल्कि उन्हें शोज से पैसा आता है। उन्होंने कहा, “अगर आप जिंदा हो और गाना गा सकते है, अगर आपकी आवाज चल रही है और आप शोज कर रहे हैं। जब तक आप शोज कर पा रहे हैं, तब तक आपको पैसे मिलेंगे। कल का कुछ हो जाए तो सिंगर्स के लिए कोई पेंशन प्लान नहीं है।”

Related Articles

Back to top button