कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

अजमेर जिले में राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 32 केंद्रों पर किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पारियों में हो रही है, जिसमें करीब साढ़े 11 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के हाथों में बंधे धागे उतरवाए गए और फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों की आस्तीनें खुलवाई गईं। तय समय पर ही जांच के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया।

पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएसपी या सीआई स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। वहीं, परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button