हिमाचल के मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कृषि से जुड़े तीन कानूनों को लेकर बयान दिया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लाए जाने चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि किसानों को इसकी मांग करनी चाहिए। कंगना के इस बयान और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बयान दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
मानसिक रूप से परेशान है कंगना रनौत
कंगना रनौत के बयान को लेकर अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कंगना रनौत मानसिक रूप से परेशान हैं, वह कुछ भी बोल सकती हैं। वह महसूस करती है, जो भी संवेदनशील मुद्दे हैं, उन पर उसे चर्चा करनी चाहिए। जब वह संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करती हैं तो विवादित बयान देती हैं, जिसे टी.वी. पर दिखाया जाएगा तो लोग गालियां निकालेंगे और कंगना को गालियां सुनने में मजा आता है।’