
ओडिशा में बालासोर के बाद अब संबलपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय छात्रा ने गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
महिला पुलिस थाने में 16 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी गोपीकांत सुना (32) को गिरफ्तार कर 17 जुलाई को अदालत में पेश किया गया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। संबलपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी बरगढ़ जिले के बुडेन थाना अंतर्गत दहिता गांव का रहने वाला है।
इस बीच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुशांत कुमार दास ने कहा कि एक छात्रा ने महिला पुलिस थाने में गोपीकांत सुना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई करते हुए हमने उसे निलंबित कर दिया है। आईसीसी सेल (शिकायत प्रकोष्ठ) के नाम और नंबर कॉलेज में छात्रों के लिए प्रदर्शित किए गए हैं। आईसीसी सेल का नेतृत्व एक महिला कर्मचारी कर रही है।