
ओडिशा के गंजम जिले में भाजपा नेता पीताबाश पांडा की हत्या के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वे पेशे से वकील थे। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि मौत को लेकर 30 लोगों से पूछताछ की गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें काम कर रही हैं। बता दें कि सोमवार को बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठ नगर स्थित उनके आवास के पास बाइक पर सवार दो हथियारबंद लोगों ने पांडा की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कोच्चि में दिनदहाड़े 80 लाख की लूट
कोच्चि में बुधवार दोपहर शहर के कुंदनूर इलाके में एक स्टील की दुकान में चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के अनुसार, लुटेरे बंदूक और पेपर स्प्रे से लैस थे। उन्होंने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को धमकाकर नकदी अपने कब्जे में ली और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बाकी आरोपियों की पहचान की जा सके।



