शरद पवार ने कहा कि राज्य के भविष्य को नया आकार देने में जयंत पाटिल की भूमिका अहम होगी। शरद पवार के इस बयान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है। इस बीच एक कार्यक्रम में एनसीपी एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। शरद पवार ने कहा कि राज्य के भविष्य को नया आकार देने में जयंत पाटिल की भूमिका अहम होगी। शरद पवार के इस बयान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है।
शरद पवार ने सत्ताधारी गठबंधन पर निशाना साधा
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को विकसित और प्रगतिशील बनाने की शुरुआत सांगली के इस्लामपुर से होगी और जयंत पाटिल को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी उनका पूरा समर्थन करेंगे। इस्लामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि ‘महाराष्ट्र की जो आज बुरी तस्वीर बन गई है, उसे बदलने की जरूरत है।
हम महाराष्ट्र को बदलना चाहते हैं, जो राज्य के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के विजन से मेल खाता है। जिसके लिए वसंत नाइक और राजाराम बापू आदि ने बलिदान दिए। वे सभी एक मजबूत और प्रगतिशील राज्य बनाना चाहते थे, लेकिन जो लोग सत्ता में हैं, वो राज्य के हित के बारे में नहीं सोचते हैं।’
जयंत पाटिल को अहम जिम्मेदारी सौंपने के दिए संकेत
शरद पवार ने कहा कि ‘आज राज्य सभी सेक्टर्स में पिछड़ रहा है। एक समय था जब महाराष्ट्र पूरे देश में शीर्ष पर था। अब हमें फिर से अपने हाथों में नौकरियां लेनी होंगी और एक प्रगतिशील और विकसित राज्य बनाना होगा।’ शरद पवार ने कहा कि ‘हम इस्लामपुर सांगली से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि जयंत पाटिल राज्य के सभी कोनों में जा रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं। लोगों को हमारी विचारधारा के बारे में बता रहे हैं। मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र के युवा उनका समर्थन करेंगे और उन्होंने जिस महाराष्ट्र का सपना देखा है, वह पूरा होगा। आप, मैं और महाराष्ट्र के सभी लोग मिलकर इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेते हैं। हमें जयंत पाटिल का समर्थन करने की जरूरत है।’
शरद पवार ने कहा कि पार्टी भी जयंत पाटिल का पूरी मजबूती से समर्थन करेगी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा।