उधमपुर: सांसद जुगल किशोर ने गांव सरना में भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया

धर्मनगरी के साथ लगते क्षेत्रों में बाढ़ व बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही वह गांव सरना में ग्रामीणों के लिए आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में भी पहुंचे।

इस दाैरान सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधायक श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र बलदेव राज शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित दुबे आदि शामिल हुए। गांव सरना में आयोजित चिकित्सा शिविर का ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

वहीं शिविर के बाद गांव सरना में जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि बुनियादी ढांचे के साथ ही बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसको लेकर सांसद निधि फंड से ढ़ाई करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। वही केंद्र सरकार भी हर संभव सहायता करेंगी।


वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष रियासी रोहित दुबे ने कहा कि सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता जल्द से जल्द मिले जिसको लेकर प्रशासन के साथ ही भाजपा की टीमें लगातार पंचायतों का दौरा कर रही है।
विधायक बलदेव राज शर्मा ने कहा की श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा में प्रभावित लोगों के लिए एक करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं और सीडीएफ फंड से भी हर संभव सहायता की जा रही है।


दौरे के दौरान सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधायक बलदेव राज शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित दुबे ने गांव सरना में हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही कटड़ा-जम्मू मार्ग पर कड़माल क्षेत्र में हुए भूसखलन का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश जारी किए ।


इस मौके पर तहसीलदार कटड़ा जितेंद्र सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी कटड़ा, एईई पीडीडी कटड़ा, एईई जल शक्ति विभाग कटड़ा, टीएसओ कटड़ा, बीडीओ कटड़ा, बीएमओ कटड़ा, एई पीएमजीएसवाई, कृषि विभाग के अधिकारी, डीडीसी पेंथल, बीडीसी पेंथल वंl कटड़ा, विभिन्न पंचायतों के पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button