उधम सिंह नगर में सवारियों को लेकर ई-रिक्शा चालक उलझे, हुई मारपीट

काशीपुर। ई-रिक्शा में सवारियां बैठने को लेकर दो चालकों में मारपीट हो गई। अन्य रिक्शा चालकों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। शनिवार सुबह बारिश के दौरान टांडा उज्जैन रेलवे क्राॅसिंग के पास दो महिला व एक पुरुष कहीं जाने के लिए ई-रिक्शा रोक रहे थे।

इसी दौरान एक साथ दो ई-रिक्शा चालक सवारियों के पास रुक गए और सवारी को बैठने के लिए कहने लगे। इसी बात पर एक रिक्शा चालक नाराज हो गया। इसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। दोनों आरोप लगाने लगे पहले मैं रुका था। तब सवारियों व कुछ लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया।

 10 रुपये किराये को लेकर ई रिक्शा चालक व सवारी में विवाद हो गया। एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। वहीं पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button