ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट, कैसा है कोलकाता बनाम लखनऊ हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल का मैच नंबर 21 आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड.

इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को डबल हेडर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे (KKR) और ऋषभ पंत (LSG) आमने सामने होंगे. चलिए जानते हैं ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच कैसी रहने वाली है और यहां का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है. साथ में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की भी जानकारी यहां दी गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन में खेले 4 मैचों में 2 जीते हैं और 2 हारे हैं. यही स्थिति लखनऊ सुपर जायंट्स की भी है. लखनऊ ने शुरूआती 2 मैचों को गंवाने के बाद पिछले 2 मैच जीते हैं. अंक तालिका में वह छठे नंबर पर है जबकि केकेआर 5वें स्थान पर है. 

KKR vs LSG Head to Head Records: आमने-सामने के रिकॉर्ड

2022 से आईपीएल में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 मैच हुए हैं. इनमे लखनऊ ने 3 जबकि 2 मैच कोलकाता ने जीते हैं. केकेआर के सामने लखनऊ का सर्वाधिक स्कोर 210 का है. लखनऊ के सामने कोलकाता का सर्वाधिक स्कोर 235 रनों का है.

Eden Gardens IPL Records: ईडन गार्डन्स पर आईपीएल रिकॉर्ड

  • कुल मैच- 95
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 39
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते- 56
  • टॉस जीतने वाली टीम जीती- 50
  • टॉस हारने वाली टीम जीती- 45
  • ईडन गार्डन्स पर सबसे बड़ा टोटल- 262 (PBKS ने KKR के खिलाफ बनाए)
  • सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 112* (रजत पाटीदार ने RCB के लिए LSG के खिलाफ बनाए)

KKR vs LSG Pitch Report: कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, लेकिन यहां गेंदबाजों को अच्छा बोनस मिल सकता है. स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी, टर्न देखने को मिल सकता है. आउटफील्ड तेज रहेगा, पॉवरप्ले में रनों का अंबार लग सकता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से कम का स्कोर बनाया तो लक्ष्य का पीछा करना बहुत आसान हो जाएगा. ये मैच दोपहर में खेला जा रहा है तो ओस कोई फैक्टर नहीं होगा लेकिन फिर भी यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फैसला ही सही रहेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 210 तक का स्कोर खड़ा किया जाए, जो यहां बनाना बहुत मुश्किल नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button