इस कंपनी के शेयर में दिखी सोने सी चमक, लगा 5 परसेंट का अपर सर्किट

आज BSE पर इसकी ओपेनिंग 361.10 रुपये पर हुई, जबकि पिछला बंद भाव 349.90 रुपये था. स्टॉक के 52 हफ्ते का हाई लेवल 772 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 5,851.60 करोड़ रुपये है.

कोलकाता की ज्वेलरी कंपनी सेनको के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. FY26 की पहली तिमाही में शानदार परफॉर्मेंस के बाद सेनको गोल्ड लिमिटेड के शेयर 5 परसेंट की बढ़त के साथ 365.77 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए. इस बीच त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी के कई नए शोरूम भी खुले. 

पहली ही तिमाही में रिटेल रेवेन्यू में उछाल 

आज BSE पर इसकी ओपेनिंग 361.10 रुपये पर हुई, जबकि पिछला बंद भाव 349.90 रुपये था. स्टॉक के 52 हफ्ते का हाई लेवल 772 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 5,851.60 करोड़ रुपये है. Q1 में कंपनी के रिटेल रेवेन्यू में 24 परसेंट की बढ़ोतरी हुई, जिससे टोटल रेवेन्यू में 28 परसेंट का इजाफा हुआ. इस दौरान हीरे के आभूषणों का वॉल्यूम 35 परसेंट रहा, जबकि सोने के सिक्कों की बिक्री में 4.5 परसेंट की हिस्सेदारी रही. देश में सोने की कीमतें औसतन 86,900-1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 32 परसेंट ज्यादा है. 

सेनको के कई नए शोरूम भी खुले  

इस बीच, सेनको ने नौ नए शोरूम भी लॉन्च किए, जिससे देश भर में इसके टोटल शोरूम बढ़कर 179 हो गए. पटना में एक सेनेस आउटलेट भी खुला. इसके साथ ही इसके सब-ब्रांड के सात स्टोर खुल गए. कंपनी ने फ्रैंचाइजी रूट के जरिए नागपुर में भी एंट्री ली.

साल के अंत तक कंपनी का टारगेट 20 और नए शोरूम खोलने का है. Q1 में कंपनी के ब्राइडल सेगमेंट में डिमांड अच्छी रही. इस दौरान एक्सचेंज के जरिए सोने की खरीदारी की भी 40 परसेंट हिस्सेदारी रही. कंपनी ने कई फेस्टिव ऑफर्स और 11,400 नए डिजाइंस भी पेश किए. कंपनी का कहना है कि दूसरी तिमाही में आमतौर पर कोई त्यौहार या शादी-ब्याह से रिलेटेड डिमांड नहीं होती है. मानसून के इस सीजन में डिमांड पहली तिमाही के मुकाबले कम होती है. मानसून के जल्दी आने (पिछले 16 सालों में पहली बार) और 106 परसेंट से अधिक औसत वर्षा की भविष्यवाणी और स्थिर मैक्रोइकॉनोमिक वातावरण के साथ हम अब इन्वेंट्री ऑप्टिमाइजेशन, फेस्टिव कलेक्शन और डायमंड और लाइटवेट ज्वैलरी लाइन्स में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए दूसरी तिमाही की तैयारी कर रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button