‘आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी MCD मेयर का चुनाव’, आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगा दिया ये आरोप

आतिशी ने कहा कि बीजेपी पिछले ढ़ाई सालों से आम के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर बीजेपी में लेकर गई. ‘आप’ किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है. दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. आतिश ने कहा कि बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम-दंड -भेद सब अपनाती है. बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है.  एमसीडी को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, एमसीडी डी-लिमिटेशन हुआ. एमसीडी का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया. फिर भी ‘आप’ एमसीडी में बहुमत लेकर आई.

आतिशी ने आगे कहा, ” उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई. बीजेपी पिछले ढ़ाई सालों से आम के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर बीजेपी में लेकर गई. हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं, किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है. आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी.

Related Articles

Back to top button