आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल का ‘टेस्ट’, दोपहर 1 बजे होगी चर्चा की शुरुआत

लोकसभा में पास होने के बाद आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। सरकार आज ही राज्यसभा में बिल पास करवाने की कोशिश करेगी। मोदी सरकार 3.0 ने अपनी पहली परीक्षा डिस्टिंक्शन के साथ पास कर ली है। अब आज राज्यसभा में बिल पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया वहीं बिल के विरोध में 232 वोट पड़े। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में 14 घंटे से ज्यादा चली गरमा गरम बहस हुई। इस दौरान विपक्ष बिल को मुसलमानों के खिलाफ साबित करने में लगा रहा। विपक्ष के सांसदों ने चर्चा के दौरान बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव दिए। लेकिन वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन गिर गए। विपक्ष का हर दावा फेल हो गया। अब सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी हैं, जहां आज इस बिल पर चर्चा होने की उम्मीद है

Related Articles

Back to top button