आज राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 128 नई बसें

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में आज 128 नई बसें शामिल होने जा रही हैं। इसमें कुछ बसें वॉल्वो व स्केनिया श्रेणी की भी होंगी। सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को राजस्थान रोडवेज की नई हाईटेक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये सभी बसें प्रदूषण मानकों के अनुरूप हैं और इन्हें प्रदेश के विभिन्न आगारों में आवंटित किया जाएगा। रोडवेज के बेड़े में पिछले एक माह में कुल 300 नई बसों को शामिल किया गया है।मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा की भी शुरुआत करेंगे, जिसे ‘आपणी बस – राजस्थान रोडवेज’ नाम दिया गया है। इसका मकसद दूरस्थ ग्रामीण, आदिवासी और मरुस्थलीय क्षेत्रों तक परिवहन सुविधा पहुंचाना है। इन बसों में सरकार की सभी निशुल्क और रियायती यात्रा योजनाएं लागू होंगी। इसके लिए अमर जवान ज्योति पर सुबह 10 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां इन बसों को लाया जाएगा। यहीं से सीएम इन बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

ग्रामीण बस सेवा को रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर संचालित किया जाएगा। इस योजना को आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री डीलक्स, वॉल्वो, स्केनिया और एसी बसों में केटरिंग सुविधा की भी शुरुआत करेंगे। अब रेलवे और हवाई यात्रा की तरह रोडवेज बसों में भी यात्रियों को सीट पर ही पेय और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सुबह, दोपहर और शाम के लिए तयशुदा मैन्यू रहेगा।

Related Articles

Back to top button