‘आईसी-814’ सीरीज में कॉमेडियन राजीव ठाकुर का अनदेखा अवतार

अनुभव सिन्हा के निर्देशन वाली हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘आईसी-814’ इस वक्त काफी चर्चा में है। ये सीरीज कई विवादों से भी घिरी हुई है। शो में मशहूर कॉमेडियन राजीव ठाकुर नकारात्मक किरदार में नजर आए हैं। उनके अभिनय को लेकर काफी तारीफ भी हो रही है। राजीव द ग्रेट इंडियन कपिल शो और अन्य मनोरंजक कॉमेडी शो में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीरीज में अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद उनके साथ काम कर चुके कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने भी राजीव के अभिनय को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

राजीव ठाकुर इस सीरीज में हाईजैक के पीछे मौजूद एक मास्टरमाइंड के रूप में नजर आए हैं। उनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। फैंस के लिए उन्हें इस तरह की भूमिका में देखना बिलकुल नया अनुभव है। इससे पहले वह केवल हल्के-फुल्के कॉमिक रोल में ही नजर आए थे। मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियां अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा ने भी उनके अभिनय की सराहना की है।

अर्चना पूरन सिंह ने 1 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर सीरीज की एक झलक साझा करते हुए राजीव की सराहना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “जितनी तारीफ सुनी थी, उससे कहीं बेहतर हैं। देखने में काफी मजा आया। राजीव ठाकुर आपने शानदार काम किया है।” अर्चना के इस पोस्ट का जवाब देते हुए राजीव ठाकुर ने लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद मैम। मुझे आपसे अंकों की उम्मीद थी, इस बार 8 नहीं होंगे।”

कई कॉमेडी शो में राजीव ठाकुर के साथ काम कर चुके मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी उनके अभिनय की सराहना की है। उन्होंने अभिनेता की तारीफ करते हुए लिखा, “आप सीरीज में शानदार हैं, भाई राजीव यह तो बस शुरुआत है, अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। हमेशा प्यार और शुभकामनाएं।” इस पर ठाकुर ने भी उन्हें जवाब देते हुए धन्यवाद दिया।

बताते चलें कि ‘आईसी 814: कंधार हाईजैक’, कैप्टन देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी द्वारा साल 2000 में लिखी गई की किताब फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी से प्रेरित है। छह एपिसोड वाली ये सीरीज 1999 में काठमांडू से दिल्ली जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई हाईजैकिंग की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा कैप्टन के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, दीया मिर्जा, अमृता पुरी, पत्रलेखा पॉल आदि कलाकार भी नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button