अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पीएम मोदी से मुलाकात, ताज का दीदार…जानें पूरा शेड्यूल

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुबह 10:00 बजे पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर उनका स्वागत किया जाएगा। उसी दिन शाम 6:30 बजे 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक निर्धारित है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस सोमवार (21 अप्रैल) को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरे पर जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।  वेंस का यह भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वार शुरू कर रखी है।

सुबह 10 बजे पालम वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुबह 10:00 बजे पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर उनका स्वागत किया जाएगा। उसी दिन शाम 6:30 बजे 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक निर्धारित है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार की शाम को अमेरिका राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस को सम्मान ने रात्रिभोज देंगे। जेडी वेंस के इस दौरे में दोनों देश प्रस्तावित व्यापार समझौते को मजबूत करने पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। मंगलवार, 22 अप्रैल को वेंस जयपुर जाएंगे, जबकि बुधवार, 23 अप्रैल को वेंस आगरा जाएंगे जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे। 

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान वेंस की आगामी यात्रा पर कहा था कि भारत की अमेरिका के साथ व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है और जब ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा होती है, तो सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है। “यह एक आधिकारिक यात्रा है। वह प्रधानमंत्री से मिलेंगे। और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ, हमारी एक व्यापक रणनीतिक वैश्विक भागीदारी है। इसलिए, जब आप किसी देश के साथ उस स्तर की भागीदारी रखते हैं, तो जाहिर है कि आप सभी प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

जयसवाल ने कहा कि भारत को पूरा भरोसा है कि यह यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देगी। अपनी यात्रा के समापन पर उपराष्ट्रपति वेंस गुरुवार, 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे भारत से प्रस्थान करेंगे। 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त बयान के परिणामों के कार्यान्वयन का अवसर प्रदान करेगी।” इसमें कहा गया कि दोनों पक्ष आपसी हित, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस के दफ्तर ने कहा कि वह 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर जा रहे हैं और वह ‘‘प्रत्येक देश के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।”

सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अमेरिकी बयान में कहा गया है कि वेंस और उनका परिवार भारत में सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ट्रंप की शुल्क नीति की पृष्ठभूमि में भारत की यात्रा कर रहे हैं। इस नीति से बड़े पैमाने पर व्यापार में व्यवधान और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका पैदा हुई।उन्होंने बताया कि दोपहर में वेंस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भारत यात्रा पर आए वेंस और उनके परिवार से बातचीत करेंगे तथा शाम को उनके लिए औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। उषा प्रथम हिंदू अमेरिकी द्वितीय महिला हैं। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने भी अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा के कुछ सप्ताह बाद वेंस की यह यात्रा हो रही है। 

Related Articles

Back to top button