
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुरुवार (18 सितंबर, 2025) की सुबह मुलाकात हुई. अमित शाह जिस होटल में ठहरे थे वहां मिलने के लिए नीतीश कुमार खुद पहुंचे थे. शाह और नीतीश के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.
बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो उस लिहाज से यह मीटिंग अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई है. साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई है.