
जगदीप धनखड़ ने कहा कि अमित शाह ने उनकी ओर से की गई टिप्पणी को सत्यापित किया है. धनखड़ ने कहा कि अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है राज्यसभा के अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिला है, जिसमें उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक बिल पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था.
जगदीप धनखड़ ने कहा कि अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस में कहा गया है कि सोनिया गांधी के खिलाफ उन्होंने आरोप लगाए हैं. जयराम रमेश ने कहा है 25 मार्च को अमित शाह ने डिजास्टर मैनेजमेंट बिल पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. अमित शाह के बयान को अध्यक्ष जगदीप धनखड़ पढ़ रहे हैं, इस पर भी विपक्ष ने आपत्ति जताई.
‘अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं’
अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि अमित शाह ने उनकी ओर से की गई टिप्पणी को सत्यापित किया है. धनखड़ ने कहा कि अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है, क्योंकि दस्तावेजों से यह प्रमाणित किया गया है और इस आधार पर वह इस विशेषाधिकार हनन के नोटिस को स्वीकार नहीं कर सकते और आगे नहीं बढ़ सकते.
पत्र में क्या बोले जयराम रमेश?
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने जगदीश धनकड़ को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा, “मैं राज्यसभा के भीम और कार्य संचालन के नियम 188 के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार के प्रश्न का नोटिस देता हूं. उन्होंने राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाया है. भले ही गृह मंत्री ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से उनका उल्लेख किया. गृह मंत्री ने सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के पूर्व नियोजित इरादे से उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं. गृह मंत्री का बयान पूरी तरह से झूठा और अपमानजनक है.”