
मेरठ में सौरभ हत्याकांड लोग अभी भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. इस बाद इसे हादसा दिखाने के लिए सांप के डसने का झूठा नाटक किया.
सौरभ हत्याकांड को अभी लोग भूले भी नहीं थे, कि पति को प्रेमी संग मिलकर मारने का एक ओर मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर इसे एक हादसा साबित करने के लिए सांप के डसने का झूठा नाटक रच डाला. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
घटना मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है. रविवार सुबह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अमित नाम के शख्स की संदिग्ध हालात में मौत की खबर फैली. बताया गया कि अमित की मौत सांप के डसने से हुई है. बिस्तर पर मृत अमित के पास एक जिंदा सांप भी दिखाई दिया, और कहा गया कि अमित को सांप ने 10 बार डसा है.
मृतक की मां ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की
मृतक अमित की मां को अमित की पत्नी रविता पर शक था इसलिए उहोंने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की. जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, तो चौंकाने वाला सच सामने आया. रिपोर्ट में मौत का कारण सांप का जहर नहीं, बल्कि दम घुटने से होना पाया गया.
शक के आधार पर पुलिस ने अमित की पत्नी रवीता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछे जाने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि पहले मिलकर अमित का गला घोंटकर उसकी हत्या की, फिर शव के पास सांप छोड़ दिया ताकि मामला सांप के डसने का लगे. इसके लिए अमरदीप ने एक सपेरे से एक हजार रुपए में सांप खरीदा था. इतना ही नहीं, इन लोगों ने बिस्तर पर पड़े शव के साथ सांप का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, ताकि किसी को शक न हो.
योजना बनाकर ली पति की जान
अमित की शादी 8 साल पहले हुई थी. उनके तीन बच्चे भी है, अमित घरों में टायल लगाने का काम करता है. अमरदीप भी अकबरपुर सादात गांव का है और वो भी टायल लगाने का काम करता है. 8 महीने पहले दोनों संपर्क में आए तब अमरदीप ने अमित के घर आना जाना शुरू किया. इसी दौरान अमरदीप रविता के संपर्क में आया और दोनों आपस में प्रेम करने लगे.
रविता ने अमरदीप को बताया कि अमित उसको परेशान करता है, उसका शोषण करता है. वही अमरदीप का भी पैसों के लेनदेन को लेकर अमित से झगड़ा चल रहा था. इसी के चलते दोनों ने मिल कर अमित की हत्या की योजना बना डाली. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.