
Delhi News: दिल्ली शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें दिल्ली की शिक्षा मॉडल को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा, ‘बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है’.
Delhi News: दिल्ली सरकार के गृह एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार (22 फरवरी) को एक अहम बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्कूलों में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल, शिक्षकों के प्रशिक्षण और छात्रों की बेहतरी के लिए नई योजनाओं पर चर्चा की.
इस बैठक में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग टूल और आधुनिक तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को नए जमाने के हिसाब से विकसित करना जरूरी है, ताकि छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जा सके.
दिल्ली का शिक्षा मॉडल बना मिसाल
दिल्ली सरकार के स्कूलों का शिक्षा मॉडल देशभर में चर्चा का विषय रहा है. सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं, पढ़ाई के बेहतरीन माहौल और शिक्षकों की ट्रेनिंग ने छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाया है. दिल्ली सरकार ने पहले भी ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ और ‘देशभक्ति करिकुलम’ जैसे कार्यक्रमों को शुरू किया था, जिससे छात्रों की मानसिक और नैतिक शिक्षा पर सकारात्मक असर पड़ा है.
छात्रों को मिलेगी और अच्छी शिक्षा
बैठक में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर स्कूल में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था हो और छात्रों को नए तरीके से पढ़ाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा और जहां भी सुधार की जरूरत होगी, वहां तुरंत कदम उठाए जाएंगे. बैठक में शिक्षा विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल देश में सबसे बेहतरीन बने और यहां के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा दें.