अखिलेश यादव पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कावंड़ यात्रा को लेकर बोले- सनातनियों को न हो दिक्कत

 यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश के गोंडा में कांवड़ यात्रा को लेकर बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला है. यूपी के गोंडा में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गोंडा के मनकापुर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर आनंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि कावंड़ यात्रा के मद्देनजर किसी भी सनातन धर्म के लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. 

 उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि सपा की सरकार के वक्त पर लूट कसौट मची हुई थी. सपा के लोग दुकान मकान पर भी कब्जा कर रहे थे.

कांवड़ यात्रा को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 
कांवड़ यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं धार्मिक कार्य सकुशल संपन्न हो इस सरकार की जिम्मेदारी है किसी भी स्थिति में किसी का भी कोई मान सम्मान को नुकसान न पहुंचे और सबको साथ लेकर चलें.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा निशाना
उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो अपने गिरेबान में झांके जबकि जब उनकी सरकार थी गुंडई, अराजकता लूट,कसौट मची हुई थी सपा के लोग मकान दुकान कब्जा कर रहे थे चौथ वसूली भी हो रही थी.

आज मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर सबसे बेहतर है प्रति व्यक्ति आय बड़ी है औद्योगीकरण हुआ है हरि स्थिति में उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य है. ब्रजेश पाठक मंडल के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी.

Related Articles

Back to top button