अंबेडकर जयंती पर दिल्ली की गोकुलपुरी में वारदात, 19 साल के दलित युवक की हत्या से मचा बवाल

 गोकुलपुरी में हिमांशु नामक दलित युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे दो भाई थे जो हिमांशु की पड़ोसी बहन से उसकी दोस्ती से नाराज़ थे. इस हत्याकांड के बाद हिंदुओं की एक सभा बुलाई गई है.

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक 19 साल के युवक हिमांशु की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार (7 अप्रैल) शाम करीब 7 बजे हुई जब हिमांशु अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया था. बताया जा रहा है कि पास ही रहने वाले दो लड़कों ने उसे रोका और उसके साथ बहस करने लगे. बहस बढ़ने पर एक लड़के ने हिमांशु को पकड़ा और दूसरे ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. 

हमले के बाद हिमांशु घायल होकर भागा, लेकिन कुछ दूरी पर गिर पड़ा. जब उसकी मां ने उसे देखा तो वह खून से लथपथ था. परिवार वालों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि हिमांशु की पड़ोस की एक लड़की से दोस्ती थी, जो हमलावरों की बहन थी. हमलावरों को यह बात पसंद नहीं थी और उन्होंने कई बार हिमांशु को मना भी किया था, लेकिन बातचीत बंद नहीं होने पर उन्होंने गुस्से में आकर यह हमला कर दिया.

कथित तौर पर दलित युवक हिमांशु वाल्मीकि की दूसरे समुदाय के दो लड़कों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी, जिसके लेकर गोकुलपुरी में हुंकार सभा बुलाई गई है. हिंदुओं के सभी कथित वर्णों के लोगों से इस सभा में उपस्थित होने की अपील की गई है. ” बटेंगे तो काटेंगे ” , “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” नारे का पोस्टर हर व्यक्ति के हाथ में नज़र आ रहा है

आला अधिकारी मौके पर मौजूद 
इस ‘ विराट हुंकार सभा ‘ को विश्व हिंदू परिषद का भी समर्थन है. हालांकि VHP के कार्यकर्ता सभा तक ना पहुंच पाएं इसकी पूरी तैयारियां इलाके में देखने को मिल रही हैं. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए बड़ी संख्या में CRPF, RPF, लोकल पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 

सभी रास्ते बैरिकेड से कर दिए गए हैं बंद
यह सभा किसी की तरह से दो समुदायों के बीच विभाजित होकर अनियंत्रित ना हो जाए जिससे अशांति पैदा हो इसको सुनिश्चित करने के लिए सभा तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बैरिकेड से बंद कर दिए गए हैं. पुलिस की टीम गलियों में मार्च करती नज़र आ रही है.

Related Articles

Back to top button