
जानिए 2025 में किन देशों के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है. अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड और भारत की लिस्ट में क्या है पोजिशन. सोना सिर्फ आभूषणों का हिस्सा नहीं बल्कि देशों की आर्थिक ताकत का आधार है. अमेरिका और जर्मनी शीर्ष पर हैं, जबकि भारत ने भी रिकॉर्ड स्तर हासिल कर लिया है.
सोना सिर्फ़ गहनों की चमक-दमक ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है. डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो के इस दौर में भी सोना अपनी सुरक्षा, स्थिरता और धन के प्रतीक के रूप में आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है. विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council) के अनुसार 2025 की दूसरी तिमाही तक दुनिया के आठ सबसे बड़े सोना भंडार वाले देश में भारत समेत चीन जैसे बड़े देश शामिल हैं.
मौजूदा वक्त में जर्मनी के पास 3,350.25 टन सोने का भंडार है, जो साल 2000 में 3,468 टन था. इस लिस्ट में जर्मनी दूसरे नंबर पर है.
आज से 25 साल पहले यानी साल 2000 में रूस के पास केवल 343 टन सोना था, जो आज 2,335 टन तक जा पहुंचा है. रूस 5वें नंबर पर है.