बिहार में ‘खेला’ होगा? मोदी-शाह से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद RJD का चौंकाने वाला दावा

Bihar Politics: आरजेडी नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव है कि वे सीएम की कुर्सी छोड़ें. बीजेपी इस कोशिश में है कि बिहार में क्षेत्रीय दलों को तोड़ दें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बीते सोमवार (22 दिसंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी. इन नेताओं की मुलाकात के बाद बिहार में विपक्षी दल चौंकाने वाला दावा करने लगे हैं. मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी के नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया. 

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का प्लान बीजेपी ने तैयार किया है. दिल्ली की बैठक में उसी पर चर्चा हुई है. बीजेपी का दबाव है नीतीश पर कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें. खरमास के बाद (14 जनवरी) के बाद खेला होगा. दही-चूड़ा खाने के बाद खेल होगा. बीजेपी इस कोशिश में है कि बिहार में सभी क्षेत्रीय दलों को तोड़ दें और अपना सीएम बना लें.

Related Articles

Back to top button