
‘धुरंधर’ में अपने ‘रहमान डकैत’ के किरदार से अक्षय खन्ना ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। लेकिन, इस जबरदस्त सफलता के बाद भी उन्हें एक ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी से हाथ धोना पड़ गया है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और इसी के साथ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। यूं तो फिल्म की रिलीज के बाद से इसकी पूरी कास्ट की ही चर्चा है। सभी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया, लेकिन ‘रहमान डकैत’ के किरदार से अक्षय खन्ना ने ऐसा जादू चलाया कि अब सिर्फ उन्हीं के चर्चे हैं। इस बीच अक्षय खन्ना की जहां ‘बॉर्डर 2’ और ‘इक्का’ जैसी फिल्मों में एंट्री की चर्चा है तो वहीं एक ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी से पत्ता कटने की रिपोर्ट्स ने सबको हैरान कर दिया है।
दृश्यम 3 से बाह हुए अक्षय खन्ना?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना ने अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया है। धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद उनका यूं अचानक ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी से बाहर होना सबको हैरान कर रहा है। फैंस भी ये जानने को परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अक्षय खन्ना को दृश्यम 3 से हाथ धोना पड़ा। तो आपको बता दें कि फीस को लेकर असहमति के चलते एक्टर ने फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ के लिए अपने ऑन-स्क्रीन लुक में भी बड़े बदलाव की मांग की थी।
मेकर्स की ओर से अब तक नहीं की गई पुष्टि
एक तरफ जहां हर तरफ ‘दृश्यम 3’ से अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबर है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक अक्षय या फिल्म की टीम की ओर से उनके बाहर निकलने के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि अक्षय ने हिट क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ में आईजीपी तरुण अहलावत की भूमिका निभाई थी।
धुरंधर में अक्षय खन्ना का रोल
अक्षय खन्ना ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में ल्यारी पर राज करने वाले ‘रहमान डकैत’ का किरदार निभाया है और इस किरदार और अपने अभिनय के लिए दर्शकों से खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। स्पाई थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 619 करोड़ की कमाई कर चुकी है और दुनियाभर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
दृश्यम 3 के बारे में
हिट क्राइम मिस्ट्री फ्रैंचाइजी ‘दृश्यम’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो जारी किया और इसी के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। 1 मिनट 13 सेकेंड के प्रोमो में विजय सालगांवकर (अजय देवगन) की आवाज गूंजती है, जो एक दार्शनिक डायलॉग के बाद कहता है कि ‘मेरा परिवार मेरे लिए सारे सच-झूठ और सही-गलत से ऊपर है।’ फिल्म का तीसरा पार्ट यानी दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर अजय देवगन के फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हैं।



