Weather update: देश का मानसून ट्रैकर, 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather update: राजस्थान के जैसलमेर, पाली और जोधपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। जैसलमेर के मोहनगढ़ में 10 इंच, पोकरण में 7 इंच बारिश दर्ज की गई।

पाली में 10 इंच और जोधपुर में 9 इंच बारिश दर्ज की गई। पाली में बाढ़ के चलते शहर की 52 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूब गईं। यहां 5 फीट तक पानी भरा हुआ है।

उधर, बिहार में तेज बारिश के चलते सीतामढ़ी, गया, सुपौल, गोपालगंज के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गंडक, बागमती और कोसी नदी उफान पर है।

IMD ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं।
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में मंगलवार देर रात डेढ़ बजे एक ब्रिज गिर गया। इस दौरान ब्रिज क्रॉस कर रहा ट्रक काली नदी में गिर गया। ट्रक का ड्राइवर भी उसी ट्रक में था। नदी में गिरने के बाद ड्राइवर ट्रक के ऊपर चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि लोकल मछुआरों की मदद से ड्राइवर को रेस्क्यू कर लिया गया है। ब्रिज गिरने के कारण गोवा को कर्नाटक जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 66 पर ट्रैफिक जाम लग गया।

Related Articles

Back to top button