Vadodara Car Accident: वडोदरा कार हादसे के आरोपी की ये कैसी दलील? रक्षित चौरसिया बोला- ‘पीड़ित परिवार जो चाहता है…’

Vadodara Road Accident: वडोदरा में एक लॉ स्टूडेंट ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. आरोपी ने अब घटना पर अफसोस जाहिर किया है.

Vadodara Accident News: वडोदरा में एक चार पहिया वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हो गए थे. अब इस घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया का बयान आया है. रक्षित का दावा है कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था. हालांकि उसने यह जरूर कहा कि हादसा उसकी वजह से हुआ है और पीड़ित परिवार जो चाहता है वही होना चाहिए. रक्षित ने पीड़ित परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की है.

एएनआई से बातचीत करते हुए रक्षित ने कहा, ”हमलोग स्कूटी से आगे चल रहे थे. हम दाएं ले रहे थे तभी सड़क पर गड्ढा दिखा. जब हम दाएं मुड़ रहे थे तब वहां एक कार और स्कूटी थी. कार ने दूसरे वाहन को टच किया और हमारा एयरबैग अचानक खुल गया. हमें कुछ दिखाई नहीं देने लगा और कार अनियंत्रित हो गई. हमारी कार 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी.”

मेरी गलती है- रक्षित

रक्षित ने कहा, ”मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हुआ. हमने कोई पार्टी नहीं की थी. होलिका दहन से वापस आ रहे थे. शराब नहीं पी थी. कोई नशा नहीं किया था. मुझे अभी पता चला कि एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हैं. मेरी गलती है और मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं. जो वे चाहते हैं वही होना चाहिए.”

कार से उतरकर नारेबाजी करने लगा आरोपी

रक्षित उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है. उसके पिता बनारस में व्यवसायी हैं. रक्षित लॉ का स्टूडेंट है. जब यह दुर्घटना हुई तो कार में सवार एक लड़का उतरा और भागने लगा उसने रक्षित की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं नहीं बल्कि वह कार चला रहा था जबकि रक्षित कार से उतरा और ‘अनदर राउंड’ चिल्लाने लगा. इसके साथ ही उसने नारेबाजी भी की. उसे स्थानीय लोगों ने तभी पकड़ लिया था.

Related Articles

Back to top button