UTTAR PRADESH: यूपी की हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी प्रथम, टॉप 12 में चंदौली और जौनपुर.

हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड की रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें वाराणसी मंडल को यूपी में प्रथम स्थान मिला है। इसको लेकर चिकित्सकों में खुशी का माहौल है।

ल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड की रिपोर्ट –

उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी जिले के बाद अब मंडल को भी प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मिला है। सहारनपुर मंडल दूसरे, मुरादाबाद मंडल तीसरे, चित्रकूट मंडल चौथे और अलीगढ़ मंडल पांचवें स्थान पर है। हाल ही में जारी हुई मासिक रैंकिंग में वाराणसी को सर्वाधिक 71 फीसदी अंक मिले हैं।

इसके अलावा चंदौली और जौनपुर जिले ने सर्वश्रेष्ठ 12 में जगह बनाई है। गाजीपुर 33 वें स्थान पर है। सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर हर महीने प्रदेश स्तर पर हेल्थ रैंकिंग जारी की जाती है। जुलाई महीने की रैंकिंग जारी की गई हैं। वाराणसी मंडल की अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मंजुला सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 18 मंडलों और 75 जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है। 

चंदौली 71 प्रतिशत के साथ छठवें, जौनपुर 69 प्रतिशत के साथ 12वें और गाजीपुर 64 प्रतिशत के साथ 33वें स्थान पर है। एनएचएम के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश मिश्रा ने कहा कि मंडल ने प्रदेश के सापेक्ष चार और उससे अधिक प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), सीएचसी पर सिजेरियन प्रसव, स्टिल बर्थ रैशियो, परिवार नियोजन की स्थायी सेवाओं और संपूर्ण टीकाकरण में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

CMO का बयान –

सीएमओ ने बताया कि, अगस्त महीने की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में ब्लॉक स्तर पर अराजीलाइन सीएचसी को पहला, काशी विद्यापीठ को दूसरा और पिंडरा को तीसरा स्थान मिला है. बड़ागांव पीएचसी को चौथा, हरहुआ पीएचसी को पांचवां, चोलापुर सीएचसी को छठवां, सेवापुरी पीएचसी को सातवां, चिरईगांव पीएचसी को आठवां और शहरी इकाई को नौवां स्थान मिला है. जिन ब्लॉकों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्हें कार्य के प्रति गंभीरता दिखाने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें – UTTAR PRADESH: मसाला फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे नाबालिग, चचेरे भाइयों की हुई मौत, संचालक पर लगे गंभीर आरोप.

Related Articles

Back to top button