UP: आग लगने की अफवाह से पंजाब मेल एक्सप्रेस में मची भगदड़.

Shahjahanpur : UP के शाहजहांपुर जिले में रविवार कि सुबह बड़ी घटना हुई है। बरेली और कटरा स्टेशन के बीच जंहा पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिससे यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस वजह से 20 यात्री घायल हो गए हैं। 

हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस की जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई।जल्दबाजी में ट्रेन से नीचे कूदने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

रविवार को करीब 8:00 बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह पर चालक ने गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। गाड़ी के रुकते ही यात्रि गाड़ी से नीचे कूदने लगे। और बहुत अफरातफरी का माहौल हो गया। 

जांच में क्या आया?

हादसे में कई लोगों को चोट भी आई है। कई बोगी खाली होने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद घायलों को महिला और गार्ड बोगी में सवार कर शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। वहां ले जाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

शाहजहांपुर पर रोकि ट्रेन-

रविवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया। रेलवे के अधिकारी और RPF के जवान पहुंच गए। पांच एंबुलेंस को बुला लिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस बीच 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। जांच में सबकुछ सही मिलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 

यह भी पढ़ें – यूपी में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित करेगी तिरंगा यात्रा

Related Articles

Back to top button