UP Politics: यूपी में इस राजनीतिक दल की विधानसभा में बढ़ गई ताकत, 100 दिन बाद मिली बड़ी राहत

यूपी की मऊ सीट से विधायक रहे अब्बास अंसारी की फिर से विधायकी बहाल हो गई है. जिसके बाद अब यूपी विधानसभा में सुभासपा की ताकत बढ़ गई है. यूपी में अब सुभासपा के छह विधायक हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मऊ विधानसभा सीट पर विधायकी बहाल हो गई है. विधानसभा सचिवालय ने 8 सितंबर को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद अब यूपी की विधानसभा में ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ताकत और बढ़ गई है. यूपी में सुभासपा के विधायकों की संख्या बढ़कर छह हो गई हैं. 

अब्बास अंसारी ने 2022 में मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव जीता था. लेकिन हेट स्पीच मामले में मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इसी साल 31 मई को उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद 1 जून को उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. 

यूपी विधानसभा में बढ़ी राजभर की ताकत

अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द होने के बाद सुभासपा का एक विधायक कम हो गया और उनके कुल विधायकों की संख्या छह से घटकर पांच रह गई थी. अब्बास की विधायकी जाने के बाद मऊ सीट को खाली घोषित कर दिया गया था जिसके बाद वहां चुनाव कराने की तैयारी थी लेकिन इस बीच अब्बास ने निचली अदालत के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी. 

हाईकोर्ट ने 20 अगस्त को अब्बास अंसारी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी. जिसके बाद 8 सितंबर को एक बार फिर से उनकी विधायकी बहाल कर दी गई है. अब्बास की विधायकी बहाल होने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर की पार्टी की ताकत फिर से बढ़ गई है और सुभासपा के विधायकों की संख्या एक बार फिर से बढ़कर छह हो गई हैं.  यूपी विधानसभा में वर्तमान समय में अब्बास अंसारी (मऊ) के अलावा ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद सीट), हंसु राम (बेल्थारा सीट), त्रिवेणी राम (जाखनियन), दूधराम (महादेवा) और जगदीश नारायण (जाफराबाद) ये छह सुभासपा के विधायक है. 

सुभासपा ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. इस चुनाव में सुभासपा को छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि बाद में अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर के बीच दूरियां बढ़ गई और फिर ये गठबंधन टूट गया. बाद में ओम प्रकाश राजभर एनडीए के साथ चले गए और अब वो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.  

Related Articles

Back to top button