
UP Police Constable Results: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर सीधी भर्ती के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को होली से पहले बड़ा तोहफा मिला है.
UP Police Constable Results: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह जानकारी UPPRPB ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी. यह परीक्षा साल 2024 में आयोजित कराई गई थी.
बोर्ड की ओर से लिखा गया- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.
ऐसे देखें रिजल्ट
बोर्ड ने कहा- समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं. सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है.
बोर्ड ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम- https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी वेटिंग लिस्ट या प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई गई है.