
गाजीपुर में हवाई सर्वेक्षण के दौरान सीएम योगी ने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों और शहरों पर नजर डाली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाई जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. राज्य में जारी भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर सीएम योगी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. गाजीपुर में गंगा नदी और इसके सहायक नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे व्यापक तबाही मची हुई है.
हवाई सर्वेक्षण के दौरान सीएम योगी ने बाढ़ से प्रभावित गांवों और शहरों की स्थिति का आकलन किया और राहत कार्यों की समीक्षा की.
गंगा और सहायक नदियों का उफान
गाजीपुर जनपद में गंगा नदी और इसके सहायक नदियों जैसे करमनाशा, चंद्रभागा, और गोमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. इससे सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं और हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत सामग्री वितरित करने का कार्य जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं.
सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण
हवाई सर्वेक्षण के दौरान सीएम योगी ने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों और शहरों पर नजर डाली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाई जाए और बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए.
सीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और उनके पुनर्वास की है. बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें.
प्रशासन की तैयारियां
गाजीपुर जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. राहत शिविरों में लोगों को शेल्टर, भोजन, और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. डीएम ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में 24×7 राहत कार्य जारी हैं और लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है.
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के बाद पुनर्वास और फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाए.