
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये मॉक ड्रिल इसलिए की गई ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच में स्थिति को देखते हुए किसी भी स्तर पर हमारे देश को लोग तैयार रहें. उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थित में कैसे निबटना है उसकी ट्रैनिंग दी गई. जिसके बाद प्रदेश के लोगों में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इस तमाम बातों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में कराई गई मॉक ड्रिल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों को जागरुक रहना जरूरी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में रेड अलर्ट नहीं घोषित किया गया है. पूरे देश में मॉक ड्रिल की गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच में जो स्थिति हैं उसे देखते हुए किसी भी स्तर पर हमारे देश को लोग तैयार रहें. हमारे देश की 140 करोड़ की आबादी है वो सैनिक की तरह हमेशा तैयार रहे, सतर्क रहे और सजग भी रहे. इसलिए ये की गई.
केशव प्रसाद मौर्य ने और क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कल वडोदरा में था वहां भी ब्लैक आउट की प्रक्रिया की गई थी, इसलिए देश को जागरुक रहना चाहिए. इसके साथ ही देश के दुश्मनों को ये संदेश भी है कि सिर्फ सेना और सरकार ही नहीं देश का हर नागरिक सेना और सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है.
यूपी में बुधवार को 17 जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी. इनमें वो जिले शामिल थे, जहां भारतीय आर्मी और एयरफोर्स के रक्षा संस्थान है. इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस के साथ अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग समेत तभी संबंधित विभागों ने मिलकर मॉक ड्रिल की, कि पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति में किस तरह से ख़ुद को सुरक्षित रखना है. इस दौरान ब्लैकआउट की प्रक्रिया भी कई गई, सायरन बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी.
बता दें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है.