
उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला किया गया है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, जालौन में अफसरों की नई तैनाती हुई है. उत्तर प्रदेश में पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उसमें IPS राम कुमार, IPS ज्योति नारायण , IPS प्रशांत कुमार समेत 20 अधिकारी शामिल हैं.
एक विज्ञप्ति में बताया गया कि IPS राम कुमार वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार, लखनऊ के पद पर तैनात थे. उन्हें अब अपर पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टिक्स, लखनऊ के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
IPS राजकुमार अभी अपर पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टिक्स, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं. नई तैनाती में उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार, लखनऊ बनाया गया है.
IPS ज्योति नारायण वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीएस, जालौन के पद पर तैनात थे. अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज के पद पर भेजा गया है.
IPS डॉ. संजीव गुप्ता अभी अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज के पद पर कार्यरत हैं. नई तैनाती में उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ नियुक्त किया गया है. IPS प्रशांत कुमार वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. नई तैनाती में उन्हें केवल अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, लखनऊ के पद पर रखा गया है.
IPS तरुण गाबा अभी अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, लखनऊ के पद पर तैनात थे. नई पोस्टिंग में भी उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
IPS आशुतोष कुमार वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर के पद पर कार्यरत हैं. नई तैनाती में उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ बनाया गया है.
IPS मोदक राजेश डी. बने पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना
IPS अपर्णा कुमार अभी पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, लखनऊ के पद पर तैनात थे. नई जिम्मेदारी के तहत उन्हें संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
IPS मोदक राजेश डी. राव वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं. नई तैनाती में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना बनाया गया है.
IPS आर. के. भारद्वाज अभी पुलिस महानिरीक्षक, भवन एवं कल्याण, लखनऊ के पद पर तैनात थे. अब उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
IPS किरण एस. वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद पर हैं. नई तैनाती में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ बनाया गया है. IPS आनंद सुरेशराव कुलकर्णी अभी पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं. नई पोस्टिंग में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
IPS अमित वर्मा वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक/संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के पद पर तैनात थे. नई तैनाती में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), लखनऊ बनाया गया है. IPS डॉ. अखिलेश कुमार निगम अभी पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआईडी, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं. नई पोस्टिंग में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
IPS एन. कोलान्ची वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक/अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज के पद पर तैनात थे. नई जिम्मेदारी में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, प्रयागराज बनाया गया है.
IPS राजीव मल्होत्रा अभी पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, यूपीएसआईएफएस, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं. नई तैनाती में उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, यूपीएसआईएफएस, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
IPS रोहन पी. कनय वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद पर हैं. नई पोस्टिंग में उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक, विशेष जांच, लखनऊ बनाया गया है.
IPS मो. इमरान अभी पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद पर तैनात थे. नई तैनाती में उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक, भवन एवं कल्याण, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
IPS संतोष कुमार मिश्रा वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं. नई पोस्टिंग में उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, जालौन बनाया गया है. IPS विजय ढुल अभी पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, यूपी-112, लखनऊ के पद पर तैनात थे. नई तैनाती में उन्हें अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज नियुक्त किया गया है.



