UTTAR PRADESH: मेरठ में कारोबारी के घर 50 लाख की डकैती, 8 बदमाश घर में घुसे.

मेरठ में रेशम कारोबारी के घर 50 लाख की डकैती डाली। हथियारों से लैस 11 बदमाश बुधवार रात कारोबारी के घर में घुसे। बंदूक की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर पीटा। लाखों की नकदी और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के करीम नगर की है।

करीमनगर में रेशम के बड़े कारोबारी शादाब अंसारी का परिवार रहता है। शादाब अंसारी ने बताया- उसकी बाहर दुकान और पीछे मकान है। दुकान के पीछे से रास्ता मकान में जाता है। बुधवार रात 11 लोग दुकान पर आए।

2 लोग हथियार के बल पर मुझे घर के अंदर ले जाने लगे। उनके पीछे 6 अन्य लोग घर के अंदर घुसे। 3 बदमाश दुकान का शटर गिराकर बाहर खड़े हो गए।

ढाई घंटे तक हुई घर में लूट

कारोबारी ने बताया, घर के अंदर घुसे बदमाशों ने सभी बच्चों और परिजनों को कमरे में एक तरफ कर दिया। हम लोगों ने शोर मचाने की कोशिश की तो सभी के साथ मारपीट की। फिर सभी को कमरे में बंद करके हाथ-पैर बांध दिए। बदमाशों ने अलमारी की चाबियां लेकर ढाई घंटे तक पूरे घर को खंगाला। बदमाश नकदी और कीमती जेवर सहित करीब 50 लाख की डकैती करके फरार हो गए।

भाई को दी जानकारी

बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने किसी तरह अपने आपको बंधक मुक्त किया। तुरंत पड़ोस में रहने वाले भाई हाजी महबूब के यहां पहुंचे। उन्हें पूरी वारदात बताई। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर लोहिया नगर, इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट, सीओ कोतवाली आशुतोष और SP सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई हैं। आसपास के इलाके में लगे CCTV चेक किए जा रहे हैं।

पूरे परिवार को खत्म करने की दी धमकी-

रेशम कारोबारी शादाब अंसारी के बड़े हाजी महबूब ने बताया- बदमाशों ने धमकी दी है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। एक-एक कर सारे बच्चों को बड़ों को मार देंगे। बदमाश अपने साथ CCTV कैमरों की DVR भी ले गए, ताकि कोई पहचान न कर सके। बदमाशों ने परिवार वालों को ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा।

बेटे की कनपटी पर लगाई पिस्टल
कारोबारी शादाब ने बताया- वारदात के वक्त घर में पत्नी शबाना, मां शाजिया, पिता मकसूद, 15 साल की बेटी बिनिया, 5 साल की बेटी आलिया और 10 साल का बेटा अरशान था। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। घर में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने बेटे अरशान की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और डकैती डाली।

पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर वारदात
सूचना पर सपा विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंचे। अफसरों से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। जहां वारदात हुई, वहां से 100 मीटर की दूरी पर जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी है। बदमाश खुलेआम वारदात करने आए और लूट कर चले गए।

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी 2024: सीएम योगी करेंगे महामहोत्सव का शुभारंभ

Related Articles

Back to top button