Union Budget 2025: महिलाओं, SC/ST और पिछड़े वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 2 करोड़ तक का टर्म लोन

बजट में महिलाओं, SC-ST के साथ-साथ पिछड़े वर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। पहले बार उद्यमिता में कदम रखने वालों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन की घोषणा की गई है।
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में महिलाओं और SC/ST (आदिवासी एवं अनुसूचित जाति) के साथ-साथ पिछड़े वर्गों से पहले बार उद्यमिता में कदम रखने वालों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है। मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है। उन्होंने कहा कि जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश के गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना है।

5 लाख उद्यमियों को मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा।

 ऋण गारंटी ‘कवर’ दोगुना 

इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी। उन्होंने कहा कि ऋण गारंटी ‘कवर’ को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा और गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की।

सीनियर सिटीजन को राहत

इस बजट में ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई है। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई है। छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया है।

Related Articles

Back to top button