Medhavi Samman Award–
हर साल शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।
CM धामी ने कहा कि हमें सपने जरूर देखने चाहिए। आप जीवन में संकल्प लीजिए। लेकिन ध्यान रहे कि संकल्प में कोई विकल्प ना हो। जिस दिन आपके संकल्प में विकल्प आ गया, आपकी मंजिल दूर हो जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि हमारी किस क्षेत्र में रूचि है हमें यह पहचानना चाहिए। हमें उस क्षेत्र में पूरे मन से काम करना चाहिए। आप जिस भी क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र के नेता बनें। ऐसी योजना तैयार करें कि आप उस क्षेत्र को लीड करें।
शिक्षा मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने कार्यक्रम में पहुंचे मेधावियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा हमारे होनहार देश का भविष्य हैं। कठिन हालातों में भी बच्चों ने बेहतर मुकाम पाया है। अमर उजाला की विश्वसनीयता है, लोगों को विश्वास है। अमर उजाला की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं तक 600 से लेकर 1200 तक की धनराशि हर महीने दी जाएगी।
10वीं में इन्हें मिला सम्मान–
हाईस्कूल के प्रदेश स्तरीय टॉपर्स में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत, जनता एचएसएस मनीपुर चाक रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा और एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल के आयुष को सम्मानित किया जाएगा।
12वीं में इन्हें मिलेगा सम्मान–
समारोह में सम्मानित होने वाले प्रदेश स्तरीय इंटरमीडिएट के टॉपर्स में विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, एचजीसी एसवीएम इंटर कॉलेज हल्द्वानी की कंचन जोशी, एपीआईसी रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी, एसवीएमआईसी ऋषिकेश के हरिश्चंद बिजल्वाण और जीजीडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आयुष अवस्थी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – UTTARAKHAND: देहरादून सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज.