TV के हाइएस्ट पेड एक्टर बने Sharad Kelkar, एक दिन की फीस उड़ा देगी होश

अभिनय में उस्ताद कई अभिनेताओं ने अपनी जर्नी टीवी से शुरू की और आज वे भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम हैं। शरद केलकर (Sharad Kelkar) भी उन्हीं में से एक हैं। मनोरंजन जगत को दो दशक देने वाले उन्होंने साल 2004 में टीवी शो ‘आक्रोश’ से अपना करियर शुरू किया था।

फिर शरद केलकर ने ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’ में काम किया जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट लिया और होस्टिंग भी की। टीवी के बाद उन्होंने ‘रामलीला’, ‘हीरो’, ‘बादशाहो’ और ‘तान्हाजी’ जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में भी काम किया। फिल्मों के बाद उन्होंने वेब सीरीज में भी अपनी अदाकारी साबित की। अब वह फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं और वो भी हाइएस्ट पेड एक्टर बनकर।

हाइएस्ट पेड एक्टर बनने पर बोले शरद
जी हां, शरद केलकर टीवी के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। वह 7 जुलाई से शुरू हो रहे टीवी सीरियल ‘तुम से तुम तक’ के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हाइएस्ट पेड टीवी एक्टर बनने की खबरों को कन्फर्म भी किया है। IANS के साथ बातचीत में शरद ने कहा, “हां, मैं इसके लिए चार्ज कर रहा हूं। इसमें क्या दिक्कत है? अगर कोई अच्छा कमा रहा है तो लोगों को खुशी होनी चाहिए, ना कि जलन होनी चाहिए।”

शरद केलकर ने आगे कहा, “यह उपलब्धि की निशानी है। अगर एक एक्टर टेलीविजन में वापसी करता है तो इसका मतलब है कि उसकी वैल्यू है। कोई भी नोस्टाल्जिया के लिए किसी को नहीं बुलाता है। आपको कुछ न कुछ तो लाना ही होगा।”

शरद केलकर की फीस
शरद केलकर ‘तुम से तुम तक’ सीरियल से 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता इस शो के एक-एक एपिसोड के लिए करीब 3.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। इस शो में वह निहारिका चौकसी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। आज से यह शो जी टीवी पर शुरू हो रहा है।

Related Articles

Back to top button