
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल रैली में कहा कि राज्य का विकास तब तक संभव नहीं जब तक टीएमसी सरकार की ‘दीवार’ नहीं गिरेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के विकास में टीएमसी सरकार को बड़ी बाधा बताया. उन्होंने कहा कि बंगाल बदलाव और विकास चाहता है, लेकिन राज्य सरकार विकास के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी है. पीएम मोदी ने यहां ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
TMC सरकार विकास के रास्ते में दीवार है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने टीएमसी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, टीएमसी सरकार बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है. जिस दिन ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की रफ्तार पकड़ लेगा. उन्होंने दोहराया कि ‘TMC की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा.’
बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत सावन के पावन महीने की शुभकामनाओं से की और कहा कि ‘इस पवित्र समय में बंगाल के विकास पर्व का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य है.’ उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो बंगाल को वर्तमान बुरे दौर से बाहर निकालने का प्रतीक हैं.
5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं, समृद्ध बंगाल का सपना
पीएम मोदी ने जानकारी दी कि थोड़ी देर पहले ₹5,400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए एक समृद्ध और विकसित भविष्य का सपना देखा है, और ये परियोजनाएं उसी सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम हैं.
बंगाल में अब हो रहा है पलायन – पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बेरोजगारी और पलायन पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कभी लोग रोजगार के लिए बंगाल आया करते थे, लेकिन आज की स्थिति बिल्कुल उलट हो गई है. उन्होंने कहा, आज पश्चिम बंगाल का नौजवान छोटे-छोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर है.
पीएम मोदी ने कहा- ‘एक बार भाजपा को अवसर दीजिए’
प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा,’भाजपा की ओर से मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार भाजपा को अवसर दीजिए. एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो.’