ढिलवां थाना पुलिस ने काबू किए तीनों आरोपी नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
कपूरथला पुलिस ने हाईटेक नाके पर चेकिंग के दौरान अमृतसर के निवासी कार सवार तीन नशा तस्करों को काबू किया है। उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है। आरोपियों से सप्लाई चेन के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ढिलवां थाना के एसएचओ से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई लखबीर सिंह आपराधिक तत्वों की तलाश में हाईटेक नाका टीम के साथ नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक शेवरलैट कार नंबर PB-36- J-7170 आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कार को रोका। कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने उक्त युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली। उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र पलविंदर सिंह, जतिंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह दोनों निवासी नाइयां वाला चौक बाबा बकाला अमृतसर रुरल व वरिंदरजीत सिंह पुत्र प्रगट सिंह वासी पत्ती बाबा बुड्ढा सिंह वासी बाबा बकाला अमृतसर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें – PUNJAB: 200 करोड़ रुपये का ड्रग्स केस, इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का लीडर, राजा कंदोला और पत्नी दोषी करार.