
राजस्थान में BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दी बधाई साथ ही बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मदन राठौड़ की राह बिल्कुल आसान नहीं है. इन लोगों पार्टी कार्यकर्ता को संभालना काफि मुश्किल है. हमारा एक ही नारा है, ‘सबका साथ , सबका विकास, सबका विश्वास’. इसको पूरा करने में कई लोग असफल हुए….
