
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित किए गए G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान वैश्विक विकास के मानकों पर गहन पुनर्विचार करने का आह्वान किया. सम्मेलन में सभी को साथ लेकर समावेशी और सतत आर्थिक विकास के विषय पर आयोजित सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय से G20 ने वैश्विक वित्त और विकास को आकार दिया है, लेकिन वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे मॉडल ने एक बहुत बड़ी आबादी को संसाधनों से वंचित कर दिया है. इसके अलावा, इस मॉडल ने प्रकृति का अति-शोषण को भी बढ़ावा दिया है और अफ्रीका इसका बहुत बड़ा भुक्तभोगी है.



