
सफदरजंग अस्पताल में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और ‘कर सेवा अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर में आयोजित स्वच्छता और जनजागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मियों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान 250 से अधिक प्रतिभागियों ने ‘स्वच्छता सेवा अभियान’ के अंतर्गत अस्पताल के विभिन्न विभागों — ओपीडी, आईसीएमआर, हार्ट कमांड, वीएमएमसी और एसआईसी परिसर — में स्वच्छता अभियान चलाया। सफदरजंग अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई।
राज्य मंत्री जाधव ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि इस तरह की पहलें न केवल अस्पताल की स्वच्छता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि सामुदायिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य सशक्तिकरण का भी संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर ऐसे प्रयास मजबूत परिवार और स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसके साथ ही श्री जाधव ने कृमिनाशक अभियान की भी शुरुआत की। कार्यक्रम में लाभार्थियों को मिलेट्स, ओरल हाइजीन किट्स और सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। इस मौके पर महिला सहभागिता उल्लेखनीय रही, जहाँ एक ही दिन में 5,234 महिलाएँ शिविर से जुड़ीं।
सरकार का ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को सुदृढ़ करने के साथ-साथ समग्र सामाजिक उत्थान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

सफदरजंग अस्पताल ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य पहलों के साथ मिलकर सस्ती और समावेशी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।