
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा को एस आई भर्ती को रद्द किए जाने की सलाह दी थी. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. दरअसल, सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर मंत्री मीणा ने एक बार फिर से सीएम भजनलाल शर्मा और अपनी ही सरकार पर साधा निशाना है.
किरोड़ी लाल मीणा ने एबीपी न्यूज से की गई बातचीत में कहा कि उन्होंने राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा को एस आई भर्ती को रद्द किए जाने की सलाह दी थी. सरकार की बैठक में भी मैंने इस बारे में सिफारिश की थी. इसके बावजूद इस बारे में फैसला क्यों नहीं लिया गया, इस बारे में खुद सीएम भजनलाल ही जवाब दे सकते हैं.
सीएम भजनलाल पर क्या कहा?
उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर व्यंग्य करते हुए उन्हें सूरमा बताया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के राज में पेपर लीक और भर्ती में फर्जीवाड़े समेत जो भी गड़बड़ी हुई थी, एसआई भर्ती को रद्द कर बीजेपी की सरकार उसका क्रेडिट ले सकती थी और युवाओं का दिल जीत सकती थी, लेकिन अब तो सांसद हनुमान बेनीवाल सारा क्रेडिट ले जा रहे हैं.
मैं किसी की परवाह नहीं करता- किरोड़ी मीणा
किरोड़ी लाल मीणा ने फिर दोहराया कि उन्होंने सच को लेकर आवाज उठाई थी और युवाओं के इंसाफ की बात की थी. इसमें अगर उनकी ही सरकार के कुछ लोगों या दूसरों को बुरा लगता है तो वह उसकी परवाह नहीं करते. वह सच्चाई और हक की बात करते रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के राज में जो गड़बड़ियां हुई थी वह उनकी ही सरकार में दूर हुई है
भर्ती परीक्षा रद्द करवाने के पक्ष में थे किरोड़ी लाल मीणा
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द कराना चाहते थे. वह लगातार इसे लेकर आवाज उठा रहे थे. वह छात्रों के आंदोलन में भी पहुंचे थे. हालांकि सरकार ने उनकी सलाह को नजरअंदाज करते हुए कोर्ट में भर्ती रद्द करने से मना कर दिया था.