
शिल्पा शेट्टी अब फिल्मों में भले ही कम नजर आती हों, लेकिन उनके लिए फैंस के अंदर दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है। यूपी-बिहार के लोगों का दिल लूटने के बाद अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और अदाओं से फैंस का दिल लूट रही हैं।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक खास बातचीत के दौरान अपने मन की बात करते हुए बताया कि वह किस प्यार को मिस करती हैं। इसके साथ ही ‘धड़कन’ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक बार उनके लिए किसी ने खून से लैटर लिखकर भेजा था। कौन था शिल्पा शेट्टी का वो दीवाना, जिसने उनके लिए लिखा था खून से लव लैटर, नीचे पढ़ें विस्तार से स्टोरी।
शिल्पा शेट्टी को याद आ रहा है पुराना प्यार
काजोल-रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा की तरह ही शिल्पा शेट्टी का भी 90 के दशक में सिक्का चलता था। उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। हमारे मुंबई के मनोरंजन के संवाददाता के मुताबिक, उन्हीं पुरानी यादों को ताजा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि वह किसके प्यार को इन दिनों सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं।
अपने यादगार पलों को लेकर शिल्पा ने कहा, “सबसे ज्यादा मैं 90 के दशक में मिलने वाले उस प्यार को मिस करती हूं, जो दर्शक अपने सितारों को दिया करते थे। तब हमें प्रशंसकों के पत्र आते थे। मेरे एक प्रशंसक थे, जो अपने खून से पत्र लिखा करते थे। मैंने उन्हें अपनी फोटो भेजी और पत्र लिखा कि अगर मेरे सच्चे प्रशंसक हो, तो आगे से खून से पत्र मत लिखना। यह डरावना था”।
युवा लोगों को शिल्पा शेट्टी ने दी ये सलाह
अक्सर सितारों से यह सवाल पूछा जाता है कि आप अपने युवा वर्जन को आज क्या सलाह देना चाहते हैं। उनके जवाब भी कई बार बेहद दिलचस्प होते हैं। एक फैशन मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान जब शिल्पा से पूछा गया कि आपका युवा वर्जन अगर आपके सामने आ जाए, तो वह आपसे क्या कहेंगी?इस पर शिल्पा हंसते हुए कहती हैं कि पहले तो वह शॉक (सदमे) में होंगी कि इतने साल तक मैं टिकी हुई हूं। फिर कहेंगी कि तुमने अच्छा काम किया है।
आगे शिल्पा कहती हैं, ‘इस इंडस्ट्री में कई ऐसे मिथक हैं, जो लोगों को जानने चाहिए। कई लोगों को लगता है कि यह इंडस्ट्री बहुत ही ग्लैमरस है और हम कलाकार बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं। यह बड़ा मिथक है। शिल्पा शेट्टी के करियर की बता करें तो वह फिलहाल फिल्मों से दूर टीवी का रियलिटी शो ‘सुपरडांसर सीजन 5’ जज कर रही हैं।